Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 15:32
अगरतला: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक प्रणय सहाय ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से नक्सली सीआरपीएफ के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं। सहाय ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि यह (नक्सली) सीआरपीएफ के सामने सुरक्षा के लिहाज से सबसे बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान आधुनिक हथियार एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों से लैस हो कर नक्सलियों को रोकने में लगे हैं।
सीआरपीएफ महानिदेशक सोमवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने आए हुए हैं।
सहाय के अनुसार सीआरपीएफ की 207 बटालियन में से 37 से 38 फीसदी नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। इसके अलावा 33 फीसदी जम्मू एवं कश्मीर में, 28 फीसदी पूर्वोत्तर क्षेत्र और शेष देश के अन्य भागों में तैनात हैं।
सहाय ने कहा कि हमारा मुख्य जोर इस समय सिर्फ नक्सली इलाकों पर हैं।
सहाय ने कहा कि आतंकवाद पर नियंत्रण स्थापित करने के मामले में त्रिपुरा देश का मॉडल राज्य है।
जम्मू एवं कश्मीर पर सहाय ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थितियां नियंत्रण में है लेकिन भविष्य में कोई समस्या न आए इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। सिर्फ दो दिन पहले ही सीआरपीएफ ने राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस बल के साथ मिलकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया। (एजेंसी)
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ नक्सल एवं चुनौतियों से निपटने के लिए नवीनतम हथियार एवं प्रौद्योगिकी से लैस है।
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:32