Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 13:23

कोहिमा : नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग एल एमचेन ने कथित तौर पर 1.01 करोड़ रूपये नगद और हथियार ले जाने के मामले में गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया।
नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और एमचेन को कल वोखा जिले में एक वाहन में कथित तौर पर 1.01 करोड़ रूपये नगद और हथियार ले जाते हुए पकड़ा गया था।
मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अबु मेथा ने बताया कि एमचेन ने कल देर रात मुख्यमंत्री नीफियु रियो को अपना इस्तीफा सौंपा।
मेथा ने बताया ‘एमचेन ने इस्तीफे में कहा है कि असम रायफल्स के फ्लाइंग स्क्वाड ने कोहिमा से आ रहे उनके वाहनों के काफिले को रोका और 1.01 करोड़ रूपये की वह राशि जब्त कर ली जो उन्हें चुनाव के लिए एनपीएफ के केंद्रीय कार्यालय से मिली थी।’ उन्होंने वाहन में हथियार और गोलाबारूद होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।
संपर्क करने पर एमचेन ने कहा ‘मुझे नगद राशि के साथ हथियार और गोलाबारूद जब्त किए जाने के बारे में कुछ नहीं मालूम है। इन हालात में मुझे लगा कि नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया जाए।’ मेथा ने कहा ‘मुख्यमंत्री बाहर गए हैं इसलिए अभी कुछ तय नहीं किया गया है।’ सानिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी वाई सुलानथांग एच लोथा को भी 3.7 लाख रूपये नगद, एक पिस्तौल और नौ कारतूसों के साथ कल देर रात दीमापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोथा अपनी गाड़ी से जा रहे थे। दीमापुर में सचल वाहन जांच चौकी ने उन्हें रोका और 3.7 लाख रूपये नगद, एक पिस्तौल और नौ कारतूसों के साथ पकड़ा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 12:33