Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 20:13

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग मोबाइल परिचालकों के लिए किसी ग्राहक का नये सिम कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार करते समय उसके फिंगर प्रिंट लेने की अनिवार्यता के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
आईटी एवं संचार राज्य मंत्री मिलिन्द देवडा ने लोकसभा को बताया कि दूरसंचार विभाग को गृह मंत्रालय से हाल ही में इस आशय का सुझाव मिला। इसमें संकेत किया गया है कि विभाग के पास सभी ग्राहकों का एक केन्द्रीय डाटाबेस होना चाहिए, जिसमें ‘आधार’ व्यवस्था की तरह बायोमीट्रिक मानकों का इस्तेमाल किया गया हो।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस प्रस्ताव के तहत नया मोबाइल कनेक्शन लेने वाले ग्राहक के फिंगर प्रिंट या बायोमीट्रिक निशान लेना अनिवार्य होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 20:13