नरेंद्र मोदी आएंगे दिल्ली, होंगे छात्रों से मुखातिब, Narendra Modi’s first Delhi move – interaction with youth

नरेंद्र मोदी आएंगे दिल्ली, होंगे छात्रों से मुखातिब

नरेंद्र मोदी आएंगे दिल्ली, होंगे छात्रों से मुखातिब ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब राजधानी दिल्ली के छात्रों को लुभाते नजर आएंगे। मोदी छह फरवरी को यहां के छात्रों से मुखातिब होंगे।

समझा जाता है कि मोदी 2014 के आम चुनावों से पहले बड़ी भूमिका निभाएंगे और अपने इस अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए वह अभी से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी इस सप्ताह राजधानी के श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स के छात्रों से बातचीत करेंगे।

इस मौके पर मोदी अपनी बात रखने के साथ ही प्रशासनिक मसले पर छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे।
युवाओं के बीच मोदी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कथित रूप से भाजपा के नेताओं की ओर से किया गया है।

खबरें यह भी हैं कि इलाहबाद में चल रहे कुंभ मेले में पांच-छह फरवरी को एक सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और संघ परिवार के करीबी हिंदू धार्मिक नेता पीएम पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा कर सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह छह फरवरी को महाकुंभ में जाने वाले हैं।


First Published: Monday, February 4, 2013, 10:41

comments powered by Disqus