Last Updated: Friday, September 13, 2013, 16:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा शुक्रवार शाम तक होगी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी की ओर से आज मोदी के नाम का ऐलान तय है। बीजेपी के वरिष्ठा नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि लालकृष्णक आडवाणी के नाम पर सहमत हो गए हैं। इस बारे में फैसला हो चुका है, ऐलान का इंतजार करें।
लालकृष्ण आडवाणी और कुछ दूसरे वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद राष्ट्रीकय स्वायंसेवक संघ (आरएसएस) से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर फैसला करने के मकसद से आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, आज शाम पांच बजे बोर्ड की बैठक होगी।
उधर, पीएम पद की उम्मीठदवारी पर शिवसेना भी मोदी के साथ आ गई है। ऐलान से पहले ही शिवसेना के अध्यरक्ष उद्धव ठाकरे ने मोदी को बधाई दी। वहीं, गडकरी और बलबीर पुंज शुक्रवार सुबह आडवाणी से मिले।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अनंत कुमार, एम वैंकेया नायडू, और नितिन गडकरी ने आडवाणी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने रुख पर अडिग रहे। ये सभी नेता संसदीय बोर्ड में शामिल हैं। मोदी के नाम के ऐलान पर अब कोई विलंब नहीं चाहते हुए राजनाथ सिंह ने आज शाम पांच बजे संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसके बाद फैसले का ऐलान हो सकता है।
उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरोकार भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुवार को उन्हें पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने की घोषणा करने की कवायद में जुटे रहे। यहां तक कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह उन नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे जो मोदी पर घोषणा को विधानसभा चुनावों तक टालने की वकालत कर रहे हैं। गुरुवार का दिन घटनाक्रम से भरा रहा और अनंत कुमार ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि सुषमा भी आडवाणी की तरह यह नहीं चाहती हैं कि मोदी के नाम का ऐलान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम के विधानसभा चुनावों से पहले हो।
राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम पर मनाने के मकसद से सुषमा स्वराज से गुरुवार शाम मुलाकात की, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में ही किया जाए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी बीती शाम दिल्ली पहुंचे और आडवाणी से मुलाकात की। खबर है कि उन्होंने आडवाणी को इस बात से अवगत कराया कि मोदी को संघ का समर्थन है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि घोषणा करने के लिए राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
इससे पहले उन्होंने आडवाणी और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता मुरलीमनोहर जोशी से भी मुलाकात की। भाजपा ने बारबार दोहराया है कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी का फैसला संसदीय बोर्ड में लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह बोर्ड के सदस्यों से व्यक्तिगत बातचीत करने के बाद नरेंद्र मोदी पर घोषणा कर सकते हैं।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि शुक्रवार को जो भी पार्टी करेगी वह सिर्फ लिए गए फैसले की औपचारिकता होगी। नरेंद्र मोदी के पैरोकारों का मानना है कि मोदी को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस के खिलाफ मुहिम तैयार करने में मदद मिलेगी और लोगों की भावना पार्टी के पक्ष में हो सकेगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे मुरली मनोहर जोशी से कहा गया है कि वह संसदीय बोर्ड की बैठक तक दिल्ली में ही रहें। माना जा रहा है कि आडवाणी, सुषमा और जोशी कल की बैठक में अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि संघ और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मोदी के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। संघ से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा अध्यक्ष सिंह ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने का फैसला किया। सुषमा स्वराज से कहा गया है कि वह आज अंबाला जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दें।
मोदी के नाम की घोषणा करने में सबसे बड़ी बाधा बने हुए आडवाणी ने, समझा जाता है कि पार्टी नेताओं से कहा है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करने से संप्रग के खिलाफ लड़ाई में भाजपा के हितों को नुकसान पंहुच सकता है। उनका कहना है ऐसा करने से संप्रग सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और मंहगाई का मुद्दा बनने की बजाय मोदी मुद्दा बन कर रह जाएंगे, जो पार्टी के लिए घातक साबित होगा। आडवाणी ने अभी तक मोदी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन उनके करीबी सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्विटर पर मोदी का नाम लिये बिना लिखा `सामाजिक ध्रुवीकरण वाले नेता ने अपनी ही पार्टी का ध्रुवीकरण कर दिया। क्या वह केन्द्र में स्थिर और प्रभावशाली सरकार चला सकते हैं? जरा गंभीरता से सोचिये।` हालांकि, बीजेपी के कई नेता मोदी के पक्ष में गुरुवार तक उतर आए। सीपी ठाकुर, गिरिराज किशोर, सुशील कुमार मोदी आदि ने मोदी के नाम की पुरजोर वकालत की है।
First Published: Friday, September 13, 2013, 15:58