Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 18:13

राजकोट : गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन पर जमकर हमला बोला लेकिन मोदी द्वारा उनकी विदेश यात्राओं के खर्चों का ब्यौरा मांगते हुए उनके और केंद्र सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणियों को तूल नहीं दिया। अपनी विदेश यात्राओं पर 1880 करोड़ रुपए का खर्च आने के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को नजर अंदाज करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद पर किए जा रहे व्यकितगत हमलों से चिंतित नहीं हैं। सोनिया ने ये भी कहा कि गुजरात में विकास की नींव कांग्रेस पार्टी ने रखी थी। इसका श्रेय मोदी कैसे ले सकते हैं।
सूखा प्रभावित सौराष्ट्र क्षेत्र में आयोजित किसानों के एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘जब भी हमने देशहित में कदम उठाए हैं, हमारे खिलाफ हर तरह के हमले होते रहे हैं। पहले भी हम इससे चिंतित नहीं हुए और भविष्य में भी हम इन्हें लेकर चिंतित नहीं होंगे।’ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा धन की अनियमितताओं के आरोपों के लिए कैग की रिपोर्ट का हवाला दिया।
सोनिया ने कहा, ‘भ्रष्टाचार जहर की तरह है जो हमारे राजनीतिक व्यवस्था, समाज और प्रशासन में फैल गया है। इसलिए इसके खिलाफ लड़ने के लिए हम पहले थे जिन्होंने सूचना का अधिकार कानून बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘हमें जिनके खिलाफ शिकायतें मिली, उन्हें कानून के मुताबिक कड़ा दंड दिया गया। लेकिन, भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का क्या रूख है, मैं जानना चाहती हूं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी (भाजपा) की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है।’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘आकंठ’ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा सबूतों और कैग की रिपोर्टों के बावजूद कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। सोनिया ने कहा, ‘आपके प्रदेश में पिछले आठ साल में लोकायुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की गई? ये लोग (भाजपा) भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं, वे सिर्फ हमारे खिलाफ हैं।’ सोनिया ने राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पास न होने देने पर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि भाजपा ने इसे पारित नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, ‘जो संसद नहीं चलने देते वह भ्रष्टाचार के खिलाफ होने की बात करते हैं। क्या वह सरकार या संविधान और देश के लोकतंत्र के खिलाफ हैं? मैं इसका फैसला आप पर छोड़ती हूं।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यह बात जानबूझकर छिपाई गई कि केंद्र की संप्रग सरकार ने गुजरात के विकास के लिए भाजपा नीत राजग सरकार के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक धन मुहैया कराया है।’ गुजरात में सभी विकास योजनाओं का श्रेय लेने के लिए मोदी पर हमला करते हुए सोनिया ने कहा, ‘यहां के विकास का पूरा श्रेय लेने की कुछ लोगों की आदत है।’ सोनिया ने कहा, ‘वे ऐसा जारी रख सकते हैं, लेकिन सच यह है कि गुजरात के लोग, सौराष्ट्र के लोग, किसान, मजदूर, दस्तकार, व्यवसायी, उद्यमियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण न केवल प्रदेश में बल्कि दुनिया भर में नाम कमाया है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने आदिवासी परिवारों को वन्य भूमि पर अधिकार दिया, वे गुजरात में ये अधिकार क्यों नहीं दे पा रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘अपना अधिकार मांगे जाने पर दलितों को यहां गोलियों का सामना करना पड़ता है, डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जैसे नेताओं का सम्मान नहीं किया जाता है, महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं।’ सोनिया ने गुजरात की मोदी सरकार पर सौराष्ट्र के किसानों को नर्मदा नदी का पानी उपलब्ध कराने में विफल रहने सहित किसानों की खुदकुशी और दलित उत्पीड़न के मामलों में उनकी असफलताएं भी गिनाईं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 12:30