नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले `फर्जी` वीडियो से नाराज हुए अमिताभ । Narendra Modi wants author of fake video to apologise to Big B

नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले `फर्जी` वीडियो से नाराज हुए अमिताभ

नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले `फर्जी` वीडियो से नाराज हुए अमिताभ ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

मुंबई/नई दिल्ली : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते यूट्यूब पर डाले गए एक वीडियो से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खासे नाराज हैं। बात दरअसल यह है कि इस वीडियो में अमिताभ की आवाज है। जबकि अमिताभ का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। इस वीडियो में जो तस्वीरें लगाई है, वो गलत हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यू-ट्यूब पर फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन से माफी मांगनी चाहिए। यह वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने मोदी की प्रशंसा करने के लिए कथित रूप से बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया है। वीडियो देखने पर प्रतीत होता है कि बच्चन मोदी की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। मोदी ने वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बच्चन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर आज कहा कि फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को तत्काल कदम उठाना चाहिए और अमितजी से माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले 70 वर्षीय अभिनेता ने यू-ट्यूब पर पोस्ट की गई फर्जी वीडियो को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। बिग बी के मुताबिक ये फर्जी वीडियो उनकी उस आवाज का इस्तेमाल कर बनाया गया है जो उन्होंने छह साल पहले लीड इंडिया कैंपेन के लिए दी थी। इस फर्जी वीडियो में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिससे ये जाहिर होता है कि अमिताभ बतौर पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन अमिताभ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

इस वीडियो के जरिए यह संदेश जा रहा है कि अमिताभ बच्चन मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं। लेकिन अमिताभ ने खुद को इस वीडियो से दूर रखते हुए इसे नकली करार दिया है। अमिताभ ने बुधवार देर रात ट्विटर पर लिखा, नकली!...मेरे साथ हुई इस गैरकानूनी हरकत से मैं हैरान और नाराज हूं। अमिताभ ने अगले ट्वीट में इस मामले में पूरी सफाई पेश की। 2007 में मैं टाइम्स ऑफ इंडिया के लीड इंडिया अभियान से जुड़ा था। जिसमें हमने देश के गौरव का गुणगान किया था। लेकिन किसी ने उसी अभियान से जुड़ी मेरी आवाज और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया है, जिसमें ऐसी तस्वीरें लगाई गई हैं जिससे जाहिर होता है कि ये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार है।

बिग बी ने जिस फर्जी वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उस वीडियो को जीतेगा भारत नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस अकाउंट से अब तक सिर्फ यही एक वीडियो डाला गया है। बिग बी इस वीडियो को लेकर इस कदर खफा हैं कि उन्होंने इस फर्जी वीडियो को बनाने वाले और इसे यूट्यूब पर डालने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमिताभ ने यह भी कहा कि ये गैरकानूनी काम है, इसमें कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं ये देखकर निराश हूं और इसमें मेरी कोई सहमति नहीं है। मैंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी है।

First Published: Thursday, August 22, 2013, 14:29

comments powered by Disqus