नरेंद्र मोदी की राह में शिवसेना ने अटकाया रोड़ा?

नरेंद्र मोदी की राह में शिवसेना ने अटकाया रोड़ा?

नरेंद्र मोदी की राह में शिवसेना ने अटकाया रोड़ा?नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर राजग में विरोध की खबरों के बीच इसके घटक दल शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ऐसा लगता है कि देश का नेतृत्व करने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है।

शिव सेना प्रमुख की इस टिप्पणी को गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है। इससे लगता है कि वह मोदी को लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं।

उद्योग मंडल ‘एसोचम’ के यहां आयोजित कार्यक्रम में उद्धव ने कहा कि अगर आप विकास का घोषणा पत्र चाहते हैं तो पहले मजबूत सरकार तो लाईये। कोई नहीं जानता कि देश कौन चला रहा है। देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है। क्या आप एक ऐसा चेहरा ढूंढ सकते हैं जो इसके उपयुक्त हो? क्या आप एक भी (चेहरा) देख सकते हैं? चूंकि हम एक स्पष्ट चेहरा नहीं देख पा रहे हैं, तो हमें एक मजबूत सरकार चुननी चाहिए।’ अपने भाषण के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास कई विश्वनीय लोग हैं। संयम रखिए। हम निश्चित तौर पर आप को वह चेहरा दिखाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 16:26

comments powered by Disqus