मोदी के प्रति अपने रुख में बदलाव नहीं करेगा अमेरिका| Modi, America

नरेंद्र मोदी के प्रति अपने रुख में बदलाव नहीं करेगा अमेरिका

नरेंद्र मोदी के प्रति अपने रुख में बदलाव नहीं करेगा अमेरिकाज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी

नई दिल्ली : यूरोपीय संघ के देश जहां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बेहतर करने में जुटे हैं, वहीं अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) रॉबर्ट ब्लेक ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी पर अपने रुख में बदलाव करने कोई सवाल ही नहीं है।’

ब्लेक ने आगे कहा कि अमेरिकी प्रसासन मोदी को लेकर अपने नीति की समीक्षा नहीं कर रहा है।

उन्होंने कहा,‘मोदी के संबंध में हम न तो अपनी नीति और नहीं उनके प्रति अपने रुख में कोई बदलाव कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन अभी गुजरात के मुख्यमंत्री पर लगे वीजा प्रतिबंध समाप्त नहीं कर रहा है।’

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ ने मोदी का बहिष्कार करने के अपने दशक पुराने निर्णय को समाप्त करने का फैसला किया है। यूरोपीय संघ के इस कदम के बाद यह अकटलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिका भी अपने रुख में बदलाव लाते हुए मोदी को वीजा देने में लगा प्रतिबंध हटा लेगा।

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 19:23

comments powered by Disqus