नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार घोषित करने में हो सकता है विलंब । Announcement of Modi as BJP`s PM candidate may be delayed

नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार घोषित करने में हो सकता है विलंब

नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार घोषित करने में हो सकता है विलंब नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में विलंब कर सकती है।

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि यद्यपि इस मुद्दे पर भाजपा में चर्चा चल रही है लेकिन ऐसी राय है कि विधानसभा चुनाव से पहले मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना सही विचार नहीं होगा। मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के प्रति अनिच्छा मुख्यत: विधानसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के खिलाफ जाने की स्थिति में उन्हें आलोचना से बचाने की पार्टी की चिंता की वजह से है।

एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर हम चार में से दो राज्यों में चुनाव हार गए तो मोदी पर इसका इल्जाम लगेगा क्योंकि हमारे राजनैतिक विरोधी इसके लिए उनपर दोषारोपण करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार यद्यपि भाजपा कांग्रेस शासित राजस्थान में जीत के प्रति आश्वस्त है और मध्य प्रदेश के बारे में काफी हद तक आश्वस्त है लेकिन छत्तीसगढ़ में जीत की संभावना कम और दिल्ली में बेहद कम मानकर चल रही है।

काफी कुछ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि क्या कांग्रेस जल्द लोकसभा चुनाव कराती है। भाजपा आम चुनाव के बेहद करीब आने तक मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं करना चाहती है और चाहेगी कि संदेश लोगों के बीच जोरदार तथा स्पष्ट तरीके से जाए। भाजपा के एक नेता ने कहा कि हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि कांग्रेस समय से पहले चुनाव कराएगी क्योंकि फिलहाल उसके खिलाफ जबर्दस्त सत्ता विरोधी लहर है।

मुख्य विपक्षी पार्टी महसूस करती है कि कांग्रेस चुनाव का सामना करने से पहले खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ उठा लें। हालांकि, भाजपा में इस बात को लेकर प्रबल राय है कि पार्टी को चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए। सूत्रों ने कहा कि 1996 से हर लोकसभा चुनाव में हमने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है।

इस बीच, भाजपा ने दो पोस्टरों से अपनी दूरी बना ली, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नई सोच, नई उम्मीद’ के नारे के साथ दिखाया गया है और कहा कि इन होर्डिंग को पार्टी ने अधिकृत नहीं किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रचार सामग्रियों और पोस्टरों को अब तक तैयार नहीं किया गया है और फिलहाल सिर्फ नरेंद्र मोदी को उसके लिए पेश करने की कोई योजना नहीं है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये होर्डिंग हो सकता है मोदी के कुछ उत्साही समर्थकों की वजह से आए होंगे। भाजपा ने जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए मोदी का पोस्टर लगाने का कोई फैसला नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 21:54

comments powered by Disqus