Last Updated: Friday, March 8, 2013, 11:36

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के समर्थन में बीते कुछ माह से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी खासा चर्चा हो रही है। बीजेपी नेताओं के मोदी के समर्थन में आने की बात समझ में आती है पर अब एक जदयू सांसद पार्टी लाइन से अलग हटकर अनोखे अंदाज में मोदी को पीएम बनाने के समर्थन में आए हैं।
जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का हर मंच पर विरोध करते आ रहे हैं और यह किसी से छुपा नहीं है। अब उन्हीं की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद के आवास पर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पराशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
बलवंत राय मेहता लेन स्थित जदयू सांसद कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की कोठी में गुरुवार से दो दिवसीय महायज्ञ मोदी के समर्थन में करवाया जा रहा है। इस महायज्ञ को 51 पुरोहित मंत्रोच्चारण कर अंजाम दे रहे हैं। इसमें काशी, अयोध्या और मथुरा सहित देश भर के साधु-संत हिस्सा ले रहे हैं। महायज्ञ में भगवान की कृपा नरेंद्र मोदी पर बनी रहे, इसके लिए कामना की जा रही है। यही नहीं, विश्व वेदांत संस्थान के तत्वावधान में स्वामी आनंदजी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ किया जा रहा है।
स्वामी आनंद दावा करते हैं कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। तमाम क्षमताएं उनमें मौजूद हैं। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए स्वामी जी द्वारा देश में आयोजित किया जा रहा यह चौथा महायज्ञ है। आयोजन से जुड़े अमिताभ त्रिपाठी ने बताया कि आठ मार्च को हवन के बाद महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इससे पहले काशी, जम्मू व चंडीगढ़ में महायज्ञ हो चुका है। अगला महायज्ञ मुंबई में किया जाएगा। विश्व वेदांत संस्थान द्वारा इस प्रकार के कुल 11 यज्ञ किए जाने की योजना है। स्वामी आनंद बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा नरेंद्र मोदी से दूरी के सवाल पर कहते हैं कि यह केवल दिखावे का विरोध है। हकीकत यह है कि विकास के लिए गुजरात देश का रोल मॉडल है।
गौर हो कि विश्व हिंदू परिषद से जुड़े साधु-संत भी अब खुलकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ले रहे हैं और उन्हें पीएम पद के लिए सर्वाधिक उपयुक्त बता रहे हैं। कुंभ की धर्मसंसद में भी साधु-संत नरेंद्र मोदी के नाम पर एकमत नजर आए।
First Published: Friday, March 8, 2013, 11:36