नरेंद्र मोदी को देश कभी कबूल नहीं करेगा : दिग्विजय

नरेंद्र मोदी को देश कभी कबूल नहीं करेगा : दिग्विजय

नरेंद्र मोदी को देश कभी कबूल नहीं करेगा : दिग्विजय इंदौर : वर्ष 2014 के आम चुनावों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी किरदार पर तीखे सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश मोदी को कभी कबूल नहीं करेगा।

दिग्विजय ने देर रात यहां कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में कहा, ‘जिस व्यक्ति ने निजी महत्वाकांक्षा के कारण अपने ही गठबंधन को तोड़ दिया और अपनी ही पार्टी में विवाद खड़ा कर दिया, वह शख्स न तो कभी देश को एक रख पायेगा, न ही देश उसे स्वीकार करेगा।’ कांग्रेस महासचिव कहते रहे हैं कि मोदी उनकी पार्टी के लिये कोई मुद्दा नहीं हैं। संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की स्थिति में कांग्रेस नेतृत्व को आगामी आम चुनावों में उनसे (मोदी से) ही लोहा लेना पड़ेगा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हमारा मुकाबला किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि उस विचारधारा से है जो सांप्रदायिक कटुता फैलाती है। यह विचारधारा गरीबों व अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय की विरोधी और बड़े उद्योगपतियों की पोषक है।’

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह देश में हमेशा से धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिये अलगाव पैदा करती रही है। कांग्रेस महासचिव ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए हालिया दंगों के पीछे भी भाजपा की साजिश का आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:10

comments powered by Disqus