Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 16:29
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा को स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहता है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। उसने दलील दी कि जनता देश में परिवर्तन चाहती है और उसका ‘‘समर्थन और सम्मान’’ मोदी को प्राप्त है। संघ ने हालांकि कहा कि मोदी को कब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए, यह तय करना पार्टी का काम है।
संघ के नेता राम माधव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश भर में चलाए जा रहे अपने कार्यक्रमों के दौरान संघ के सदस्यों ने महसूस किया कि जनता परिवर्तन चाहती है।
उन्होंने कहा कि देश परिवर्तन चाहता है और हमें भी इसकी अनुभूति हुई है। संघ और भाजपा के बीच हुई दो दिवसीय बैठक में यह मुद्दा उठा और पार्टी के नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया गया है। अब निर्णय उन्हें ( भाजपा नेतृत्व को) करना है। लेकिन हमारी ओर से संदेश दिया जा चुका है कि देश के मतदाता परिवर्तन चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि जब वह ‘परिवर्तन’ की बात कर रहे हैं तो क्या उनका तात्पर्य मोदी से है, माधव ने कहा कि जब हम कहते हैं कि जनता एक विशिष्ट परिवर्तन चाहती है, तो यह स्पष्ट है कि जनता का समर्थन और सम्मान किस व्यक्ति और किस पद के लिए है। यह सभी को स्पष्ट है। भाजपा और संघ के बीच कल संपन्न हुई दो दिवसीय बैठक के बाद संघ ने कहा कि मोदी को लेकर पार्टी में किसी तरह की दुविधा या बखेड़ा नहीं है। लेकिन यह निर्णय भाजपा को करना है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कब की जाए।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संकेत दिया है कि अगले सप्ताह भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। ऐसी अटकलें हैं कि 17 सितंबर को मोदी के जन्म दिवस पर उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 16:29