नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए: राम जेठमलानी

नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए: राम जेठमलानी

नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए: राम जेठमलानीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। देश के जानेमाने वकील और राजनीतिज्ञ राम जेठमलानी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है।

राम जेठमलानी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे पास विकल्प नहीं है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी इस पद (प्रधानमंत्री) के लिए सबसे योग्य व्यक्ति है और पार्टी मे इसपर चर्चा जरूर की जानी चाहिए। उन्होंने इस सिलसिले में मोदी को खत भी लिखा है।

उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है और वह इसके शिकार हो गए हैं। मोदी पर दंगे का दाग जरूर लगा है लेकिन उसे धोया जा सकता है।

जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी को भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देनी चाहिए और मैं इस बारे में नीतिन गडकरी को खत लिखूंगा।

पीएम पद के दावेदारी पर उन्होंने बेबाकी से फिर कहा कि उनकी पसंद सिर्फ मोदी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडकरी को लिखे खत में उन्होंने भ्रष्टाचार के मसले का भी जिक्र किया है।


गौरतलब है कि नितिन गडकरी के नाम जेठमलानी का यह दूसरा पत्र है। इससे पहले मई में जब मुंबई में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी तब जेठमलानी ने ऐसा ही एक खत गडकरी को लिखा था।


First Published: Wednesday, October 17, 2012, 14:17

comments powered by Disqus