नरेंद्र मोदी को हम सांप्रदायिक नहीं मानते: राजनाथ सिंह

नरेंद्र मोदी को हम सांप्रदायिक नहीं मानते: राजनाथ सिंह

नरेंद्र मोदी को हम सांप्रदायिक नहीं मानते: राजनाथ सिंहज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह का कहना है कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है। कांग्रेस ने ही हिंदू और मुस्लिम के बीच नफरत पैदा की है।

ज़ी न्‍यूज के साथ खास बातचीत में राजनाथ ने कहा कि बीजेपी एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्‍यूलर) पार्टी है। नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पार्टी उन्‍हें (मोदी) सांप्रदायिक नहीं मानती है। बल्कि कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है। हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत पैदा करके कांग्रेस अभी तक सत्‍ता में बनी रही है।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के परोक्ष रूप से मोदी पर हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि जेडीयू का बयान दुर्भाग्‍यपूर्ण है। उन्‍होंने जेडीयू पुराना सहयोगी है और हम नहीं चाहते कोई पार्टी एनडीए छोड़े। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा, ` यह कहना मुश्किल है पीएम उम्‍मीदवार कौन होगा।

पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राजनाथ ने कहा कि पार्टी अध्‍यक्ष को पीएम उम्‍मीदवार तय करने का अधिकार नहीं है। पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही इस मामले में अंतिम फैसला लेगी। इस बारे में वह पहले भी कई बार कह चुके हैं। कौन उम्‍मीदवार होगा, इस बारे में वह निजी तौर पर कुछ नहीं कह सकते।

उन्‍होंने कहा कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी और देश की जनता की चाहत भी यही है। जनता जिस बात की अपेक्षा बीजेपी से कर रही है, पार्टी उसे पूरा करेगी।

अगले चुनाव में राहुल गांधी की कांग्रेस उम्‍मीदवारी पर राजनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी मसला है और वह इस पर टिप्‍पणी नहीं करेंगे। इतना जरूर कहा कि कांग्रेस के कामकाज की तुलना में बीजेपी को जनता खासा पसंद करती है और पार्टी इस देश को बेहतर विकल्‍प देगी।

उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि कोल आवंटन की जांच प्रभावित करना गंभीर मसला है। यूपीए सरकार पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप हैं।

First Published: Monday, April 15, 2013, 22:33

comments powered by Disqus