नरेंद्र मोदी ने तीसरे दिन उपवास तोड़ा - Zee News हिंदी

नरेंद्र मोदी ने तीसरे दिन उपवास तोड़ा



अहमदाबाद : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सद्भावना मिशन के तहत किए जा रहे उपवास के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार शाम को जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा. साधु-संतों ने अपने हाथों से मोदी को जूस पिलाया. इस मौके पर जनसमूह को संबोधित  करते हुए उन्‍होंने कहा कि सद्भावना मिशन तेज गति से आगे बढ़ रहा है और इसने पूरे देश को आंदोलित किया है. आज इस मिशन की चर्चा पूरे देश में हो रही है. मौजूदा व्‍यवस्‍था से देश का आम आदमी परेशान है और मुझे दुखी लोगों की पीड़ा देखकर दर्द होता है. आज हर चीज को राजनीति के चश्‍मे से देखने की जरूरत नहीं है. राजनीति से ऊपर राष्‍ट्रनीति है.  राजनीति का मतलब केवल चुनाव जीतना नहीं है. केवल वोट बैंक की राजनीति से विकास नहीं होता है और इसने विकास की बलि ली है.
मोदी ने कहा कि आज विकास की दृष्टि से 60 साल बर्बाद कर दिए गए. इस कारण आज हर भारतीय को बड़े सपने देखने की जरुरत है. मैंने कभी  सिंहासन का सपना नहीं देखा है और इसके लिए ही मैं जनता से नहीं जुड़ा हूं. मैं जन-मन का पुजारी हूं और मैंने अपना तन-मन देश को समर्पित किया है. व्‍याकुल जनता उम्‍मीद के कारण आंदोलन से जुड़ती है. उन्‍होंने कहा कि उपवास तो खत्‍म हो गया लेकिन सद्भावना मिशन जारी रहेगा. मोदी ने दोहराया कि गुजरात सरकार छह करोड़ गुजरातियों के लिए काम करती है. देश के विकास के लिए सपने देखना जरूरी है. इस मौके पर मंच पर वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

First Published: Monday, September 19, 2011, 19:10

comments powered by Disqus