Last Updated: Sunday, September 18, 2011, 17:11

अहमदाबादः उपवास पर बैठे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाज सेविका मल्लिका साराभाई ने 2002 में हुए गुजरात दंगों के मामले में गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उनकी जनहित याचिका पर कार्यवाही बाधित करने के लिए उनके वकीलों को घूस देने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया.
साराभाई ने अप्रैल 2002 में एक जनहित याचिका दाखिल की, जिसमें उनकी दलील थी कि राज्य में 2002 के दंगों में प्रदेश प्रशासन और मोदी की मिलीभगत थी. उन्होंने आरोप लगाया, 'मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीक प्रदेश खुफिया ब्यूरो प्रमुख आर.बी. श्रीकुमार और एक अन्य आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट, जो उस वक्त एसआईबी में उप प्रमुख थे, को बुलाया और उनसे मेरे वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल मेरी जनहित याचिका पर कार्यवाही रोकने के लिए 10 लाख रुपये देने को कहा था.' साराभाई ने मीडिया को उस हलफनामे की प्रति भी दी, जो श्रीकुमार ने दंगों की जांच कर रहे जी टी नानावटी तथा अक्षय मेहता आयोग को हाल ही में दी थी.
गुजरात विश्विद्यालय के वातानुकूलित हॉल में उपवास पर बैठे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा है कि यदि २००२ में गुजरात में हुए दंगों में वो दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें भी फांसी दे दी जाए। आज मोदी के उपवास का दूसरा दिन है. वह सोमवार को उपवास खत्म करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि उनका यह उपवास देश से वोट बैंक की राजनीति समाप्त करने के लिए है. साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास के गुण करते रहे. सद्भावना मिशन का उद्देश्य बताते हुए मोदी ने कहा कि हमें मानवता को साथ लेकर आगे बढ़ना है. मोदी ने यह भी कहा कि उनके सद्भावना मिशन के साथ सभी लोगों को जुड़ना चाहिए. नीतीश कुमार के न आने पर मोदी ने कहा कि यह उनका अपना फैसला है. मोदी ने यह भी कहा कि वो अपनी आलोचनाओं को हमेशा सकारात्मक रूप में स्वीकारते रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि उपवास शांति, एकता और सद्भाव के लिए है.
उधर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी उपवास की नौटंकी खत्म कर गुजरात में दंगा पीड़ितों की मदद करें और फर्जी मुठभेड़ के दोषी पुलिस अफसरों को सजा दिलाएं.
उपवास के दूसरे दिन उपवास स्थल पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू उपस्थित हुए थे.
First Published: Monday, September 19, 2011, 14:23