Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 19:14

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ और कुत्ते के बच्चे वाली टिप्पणियों के लिए आलोचना के बीच कांग्रेस और जदयू सहित कई राजनीतिक दलों ने कहा कि टिप्पणियां खतरनाक हैं तथा वह एक ‘हताश’ व्यक्ति हैं। लेकिन इस बीच दिलचस्प बात यह रही कि बसपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद विजय बहादुर सिंह यह कहते हुए मोदी के समर्थन में उतर आए कि ‘कुत्ते के बच्चे’ वाली उनकी टिप्पणी से यह साबित होता है कि वह ‘संवेदनशील’ व्यक्ति हैं और जो लोग उनपर हमला कर रहे हैं वे ‘राष्ट्रविरोधी’ हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान ने बेंगलुरु में कहा, ‘वह (मोदी) स्थिर व्यक्ति नहीं हैं। उन्हें नहीं पता होता कि लोगों को वह क्या संदेश देना चाहते हैं। वह कभी तो हिंदू राष्ट्रवादी होते हैं तो कभी एक राष्ट्रवादी।’ मोदी ने एक साक्षात्कार में स्वयं को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बताते हुए यह कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने बिल्कुल सही काम किया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें वर्ष 2002 दंगों पर अफसोस है, उन्होंने कहा कि यदि ‘कार के पहिये के नीचे कोई कुत्ते का बच्चा आ जाता है तो किसी भी व्यक्ति को दुख होता है।’ उनकी इस टिप्पणी को इस तरह से देखा गया कि उन्होंने मुस्लिमों की तुलना कुत्ते के बच्चे से की।
खान ने कहा, ‘यह व्यक्ति की सोच प्रतिबिंबित करता है। यह भी दिखाता है कि वह एक हताश व्यक्ति हैं।’ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी को धर्म के आधार पर ‘देश का बंटवारा’ नहीं करना चाहिए। जदयू नेता अनवर अली ने मोदी की ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ होने के बारे में की गई टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी खतरनाक हैं क्योंकि नाथुराम गोडसे भी एक हिंदू राष्ट्रवादी था जिसने महात्मा गांधी की हत्या की।’ कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह इतनी अभद्र टिप्पणी है कि मैं इस पर टिप्पणी भी नहीं करना चाहता।’
इस सभी विरोधी बयानों के बीच मोदी को एक अप्रत्याशित समर्थन तब मिला जब बसपा सांसद विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री की ‘कुत्ते के बच्चे’ वाली टिप्पणी यह दिखाती है कि वह ‘संवदेनशील’ व्यक्ति हैं और उनकी टिप्पणियों की गलत व्याख्या की गई। उन्होंने कहा, ‘यदि वह कहते हैं कि उनकी कार के नीचे यदि कोई कुत्ते का बच्चा कुचल जाता है तो उन्हें दुख होता, तो यह दिखाता है कि वह एक संवदेनशील और दयालु व्यक्ति हैं।’ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बसपा के सांसद सिंह ने कहा कि मोदी की टिप्पणी ‘100 फीसदी सही है और यह देश के हित में है। जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं वह ऐसा राजनीतिक हितों के लिए कर रहे हैं। जो लोग उनकी टिप्पणियों का विरोध कर रहे हैं वे ‘राष्ट्रद्रोही’ हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 19:14