नरेंद्र मोदी पहुंचे हैदराबाद, मिशन-2014 की भरेंगे हुंकार

नरेंद्र मोदी पहुंचे हैदराबाद, मिशन-2014 की भरेंगे हुंकार

नरेंद्र मोदी पहुंचे हैदराबाद, मिशन-2014 की भरेंगे हुंकारज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव अभियान के प्रमुख नरेंद्र मोदी आज एक भव्य युवा रैली को संबोधित करने के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि इसी रैली से मोदी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

`नव भारत युवा भेरी` नाम की इस रैली का आयोजन मध्य हैदराबाद स्थित लाल बहादुर स्टेडियम में किया गया है जहां आज शाम 4 बजे नरेंद्र मोदी अपना भाषण देंगे। मालूम हो कि इस रैली के लिए पांच रुपए के प्रवेश शुल्क के साथ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्री-बुकिंग भी हुई है जिसकी वजह से कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों ने मोदी पर निशाना साधते हुए इसे मोदी की `टिकट रैली` की संज्ञा दी है।

`नव भारत युवा भेरी` रैली में नरेंद्र मोदी गुड गवर्नेंस, विकास, देश को समृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए नमो मंत्रा देंगे और साथ ही बढ़ती बेरोजगारी, मुद्रास्फीति के लिए केंद्र की कमजोर आर्थिक नीतियों पर अपनी बात रखेंगे। मोदी का मानना है कि देश में 65 प्रतिशत युवा मतदाताओं की फौज है और इस वर्ग अगर लगता है कि देश की हालत वाकई खराब है तो वह अपनी भूमिका निभाएंगे और देश में परिवर्तन की बयार बहेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी 11 अगस्त को लोगों से भारत को कांग्रेस पार्टी मुक्त बनाने के आह्वान के साथ हैदराबाद से अपने प्रचार की शुरआत करेंगे। भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों को राहत मुहैया कराने के लिए पांच रुपये के स्वैच्छिक योगदान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कर रही है।

आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के अनुसार इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। लाल बहादुर स्टेडियम के नजदीक वाले मैदान में भी पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं ताकि वे वहां लगाए गए ऑन स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी को सुन और देख सकें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से एकत्रित राशि राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी प्रभात झा को दी जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक विद्यालय में सरदार पटेल की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।

First Published: Sunday, August 11, 2013, 09:11

comments powered by Disqus