नरेंद्र मोदी सौ फीसदी सेक्युलर और पीएम पद के सर्वोत्तम उम्मीदवार: जेठमलानी

नरेंद्र मोदी सौ फीसदी सेक्युलर और पीएम पद के सर्वोत्तम उम्मीदवार: जेठमलानी

नरेंद्र मोदी सौ फीसदी सेक्युलर और पीएम पद के सर्वोत्तम उम्मीदवार: जेठमलानीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सौ फीसदी सेक्युलर’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि पार्टी को उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

पार्टी के अन्य नेता यशवंत सिन्हा द्वारा सोमवार को ऐसी मांग किए जाने के बाद आज जेठमलानी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का ‘सर्वोत्तम उम्मीदवार’ बताते हुए कहा कि मोदी को लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए और चुनाव बाद ऐसा करने से लाभ की बजाय हानि होगी।

मोदी पर ‘सांप्रदायिकता’ के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेक्युलर और साम्प्रदायिक शब्द हैं और ये शब्द आज गाली बन गए हैं। लोग इन शब्दों का अनाप शनाप प्रयोग कर रहे हैं, यह जाने बिना कि वे क्या कह रहे हैं। जेठमलानी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी उनका विचार व्यक्तिग है और वह भाजपा की ओर से नहीं बोल रहे हैं।

मोदी की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भारत के सबसे सेक्युलर नेता हैं, वास्तविकता यह है कि वह सौ फीसदी सेक्युलर हैं। गुजरात में 2002 के दंगों के बारे में मोदी पर उंगली उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी के दुश्मन जानबूझ कर झूठे दावों का सहारा लेकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में जदयू जैसे प्रमुख सहयोगी दल के राजग से हट जाने की आशंका पर उन्होंने दावा किया, ऐसा कुछ नहीं होगा। जदयू राजग का हिस्सा बना रहेगा। सुषमा स्वराज के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जेठमलानी कोई जवाब नहीं दिया।

गौर हो कि बीजेपी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री के बीच अतरंग मुलाकात के बाद वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्हा ने यहां मोदी की पैरवी करते हुए दावा किया कि मोदी को अगर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है तो उससे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ मिलेगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि संगठन के कार्यकर्ता और देश की जनता दोनों नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 13:50

comments powered by Disqus