Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 08:11
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश से बसपा के टिकट पर चुन कर आए नरेश अग्रवाल का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उपसभापति के रहमान खान ने मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभापति ने अग्रवाल के इस्तीफे को 12 मार्च से स्वीकार किया है।
अग्रवाल 2010 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल अब सपा में शामिल हो गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 13:41