Last Updated: Friday, August 31, 2012, 08:55

अहमदाबाद : वर्ष 2002 में गोधरा बाद हुए नरोदा पाटिया दंगे में दोषी करार दिए गए 32 लोगों को यहां की एक विशेष अदालत शुक्रवार को सजा सुनाएगी।
भाजपा विधायक और नरेन्द्र मोदी सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी एवं बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी सहित 32 लोगों को विशेष अदालत ने नरोदा पाटिया दंगे के सिलसिले में गुरुवार को दोषी करार दिया था। दंगे में अल्पसंख्यक समुदाय के 97 लोग मारे गए थे।
विशेष अदालत की न्यायाधीश ज्योत्सना याग्निक ने उन्हें षड्यंत्र और हत्या का दोषी करार दिया जबकि 29 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। नरोदा से तीन बार विधायक रही कोडनानी को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी माना जाता है। गोधरा बाद के दंगे में सजा पाने वाली वह पहली महिला और पहली विधायक हैं।
कोडनानी और बजरंगी को भादंसं की धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दोषी करार दिया गया। अभियोजन पक्ष ने सभी दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। गौरतलब है कि गोधरा रेलगाड़ी हत्याकांड मामले में अदालत ने 31 लोगों को सजा सुनाई और 63 को बरी कर दिया। सरदारपुरा मामले में अदालत ने 31 को सजा सुनाई और 42 को बरी कर दिया जबकि दीप्दा दरवाजा मामले में 22 को सजा सुनाई और 61 को बरी कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 08:52