Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 18:31
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं के फर्जी फोन का शिकार होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिन्था सालदन्हा के पति ने लंदन स्थित भारतीय मिशन को सूचित किया है कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी का शव भारत भेजा जाए ।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जेसिन्था के पति ने हमें उनकी पत्नी का शव भारत भेजने की इच्छा के बारे में सूचित किया है । मिशन जेसिन्था के पति के संपर्क में है और इससे संबंधित विभिन्न औपचारिक्ताओं को पूरा करने में उनकी मदद कर रहा है। दो बच्चों की मां 46 वर्षीय जेसिन्था पिछले शुक्रवार को लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के क्वार्टर में बेहोश मिली थी । वह अस्पताल में ही काम करती थी । अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जेसिन्था ने पांच दिसंबर को सुबह साढ़े पांच बजे दो ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं के फर्जी फोन का जवाब दिया था । उस समय वह रिसेप्शन पर मदद कर रही थी । प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर प्रिंस विलियम की पत्नी केट के बारे में जानने के लिए फोन किया था ।
जेसिन्था ने उनका फोन किसी दूसरी नर्स को दे दिया जिसने केट के स्वास्थ्य के बारे में रेडियो प्रस्तोताओं को जानकारी दे दी । जेसिन्था के मरने के कारण अभी भी अस्पष्ट हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:31