नर्स जसिंथा का अंतिम संस्कार आज होगा-Indian nurse Jacintha Saldanha`s funeral today

नर्स जसिंथा का अंतिम संस्कार आज होगा

नर्स जसिंथा का अंतिम संस्कार आज होगाज़ी न्यूज ब्यूरो /एजेंसी

मैंगलोर : भारतीय मूल की नर्स जसिंथा सल्दान्हा के शव को मैंगलोर पहुंचाया गया है। इसके बाद उनके सब को मनिपाल के कस्तूरबा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। शव को आज मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा।

सोमवार को उनका अंतिम संस्कार उडुपी में उनके पैतृक गांव में होगा। भारतीय मूल की नर्स जसिंथा सल्दान्हा का अंतिम संस्कार सोमवार को शिरवा के आरोग्य माता चर्च में किया जाएगा। जसिंथा के शव को दफनाने के लिए कब्र तैयार कर ली गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जसिंथा का शव रविवार को मुंबई से मैंगलोर लाया जाएगा और इसे आज यहीं रखा जाएगा।

चर्च कमेटी के मेंबर डेनिस मथई के मुताबिक सोमवार को करीब 2.30 बजे पादरी वहां जाएंगे और आशीष देंगे। साढ़े तीन बजे जसिंथा को लोग अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। चार बजे शव को दफनाया जाएगा। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है।

गौर हो कि जेसिंथा एक फर्जी फोन कॉल पर ब्रिटेन के राजघराने की बहू केट मिडल्टन की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने से चर्चा में आईं थीं, लेकिन बाद में जेसिंथा की संदिग्ध मौत हो गई और अस्पताल के समीप उसका शव मिला था। नर्स जेसिंथा का शव उनके पति बेनेडिक्ट बारबोजा और उनके बच्चे लिशा व जुनाल को सौंप दिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने जेसिंथा की आत्मा की शांति के लिए चर्च में प्रार्थना की। जेसिंथा बेंगलुरु की रहने वाली थी।

First Published: Monday, December 17, 2012, 10:18

comments powered by Disqus