नर्स भंवरी देवी केस की गुत्‍थी सुलझी: सूत्र - Zee News हिंदी

नर्स भंवरी देवी केस की गुत्‍थी सुलझी: सूत्र

ज़ी न्यूज ब्यूरो


 

जयपुर/पुणे  : राजस्थान की एएनएम भंवरी देवी हत्याकांड की गुत्थी को सीबीआई ने सुलझा लिया है। सीबीआई ने उस स्थान का भी पता लगा लिया है, जहां बिशना गैंग ने भंवरी देवी को जलाया था। सीबीआई के मुताबिक, भंवरी की लाश को ओसिया के पास जलौंडा में जलाया गया।

 

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक भंवरी की हत्या बड़े ही नियोजित ढंग से की गई थी। मदेरना और मलखान सिंह ने सही राम की मदद से इस हत्या को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, सही राम ने भंवरी का अपहरण किया और उसकी हत्या कार में ही कर दी। हत्या के बाद उसने शव को बिशना गैंग को सौंप दिया। गैंग के लोगों ने शव को ओसिया के पास जलौंडा में ले जाकर जला दिया।

 

सीबीआई के मुताबिक, भंवरी के पति को भंवरी के अपहरण की जानकारी पहले से ही थी। मलखान ने भंवरी के पति को पहले ही इस बाबत जानकारी दे दी था। इस काम के लिए मलखान ने भंवरी के पति अमरचंद को 10 लाख रुपए दिए थे।

 

उधर, पुणे में राजस्थान की नर्स भंवरी देवी मामले में पुणे पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ संयुक्त अभियान में पुलिस ने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य संदिग्ध बिशनराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुणे के पुलिस आयुक्त मीरन बोरवांकर ने पत्रकारों से कहा कि सूचना मिलने पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार रात पुणे और उसके आसपास इलाकों में छापेमारी की। बुधवार सुबह अधिकारी लोनावाला गए और वहां कई स्थानों पर छापे मारे इसके बाद उन्होंने बिशनराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

 

बिशनराम पर संदेह है कि वह उस गिरोह का सरगना है जिसने लापता नर्स के शव को ठिकाने लगाया। बिशनराम को बाद में न्यायालय में पेश किया गया। बिशनराम पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यायालय ने बिश्नोई को दो दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी पूछताछ के लिए उसे राजस्थान ले जाएंगे। इसके पहले सीबीआई ने मामले में एक अन्य आरोपी कैलाश जाखड़ को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि जिस जीप से भंवरी देवी का शव ले जाया गया और साक्ष्य मिटाए गए, गिरफ्तार व्यक्ति उसका मालिक है।

First Published: Thursday, January 5, 2012, 08:43

comments powered by Disqus