नर्सरी दाखिला: कई स्कूलों में आवेदन - Zee News हिंदी

नर्सरी दाखिला: कई स्कूलों में आवेदन

नई दिल्ली: अपने नन्हे मुन्नों को अपने आसपास के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश दिलाने को लेकर अभिभावक काफी सर्तक हैं और इस मामले में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसलिए दिल्ली के करीब 50 प्रतिशत अभिभावक 10 से ज्यादा स्कूलों में आवेदन कर रहे हैं।

 

एक ऑनलाइन अभिभावक संघ द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक 47 से ज्यादा अभिभावकों के 1 से 10 स्कूलों में आवेदन करने की संभावना है जबकि 44 प्रतिशत ने कहा कि वे 10 से ज्यादा स्कूलों में आवेदन देंगे।

 

जो 10 से ज्यादा स्कूलों में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं उनमें से 18.5 प्रतिशत ने कहा कि वे 15-20 स्कूलों में आवेदन करेंगे जबकि 7.8 प्रतिशत ने 20 से ज्यादा स्कूलों में आवेदन करने का विचार किया है। यह सर्वेक्षण 2259 अभिभावकों के समूह पर किया गया।

 

वेबसाइट के संस्थापक सुमित वोहरा ने कहा, ‘यह चलन बताता है कि गत वर्ष के अनुभवों के बाद अभिभावक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।’ कई अभिभावकों ने गत वर्ष 20 से ज्यादा स्कूलों में आवेदन दिया था लेकिन अपने वार्ड में प्रवेश दिलाने में नाकामयाब रहे।

 

दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका में रहने वाले विश्वास दास ने कहा कि उन्होंने इस बार 18 स्कूलों में आवेदन दिया है क्योंकि वह अपने बेटे की इस साल नर्सरी में सीट सुनिश्चित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार भी मैंने 10 स्कूलों में आवेदन दिया था लेकिन मेरे बेटे को प्रवेश नहीं मिला।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 16:36

comments powered by Disqus