Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 11:03

ज़ी न्यूज ब्यूरो
आज नवरात्र का पहला दिन है। देशभर के देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंगलवार से आश्विन मास में शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होकर नौ दिन तक चलने वाला नवरात्र शारदीय नवरात्र कहलाता है। इस दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। यह ही नवदुर्गो की प्रथम दुर्गा है। पर्वत राज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा है। नवरात्र के पहले दिन इन्हीं की पूजा व उपासना की जाती है।
इस दिन की उपासना में योगी अपने मन को चक्र में स्थित करते है और यहीं से उनकी योग साधना का प्रारंभ भी होता है। वृषभ सवार शैलपुत्री माता के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाए हाथ में कमल सुशोभित है।
राजधानी दिल्ली में छतरपुर और झंडेवालान मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार मां के दर्शन के लिए जुट गयी है।
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 11:03