नवाचार के विकास को विशेष कोष : राष्ट्रपति

नवाचार के विकास को विशेष कोष : राष्ट्रपति

नवाचार के विकास को विशेष कोष : राष्ट्रपतिनई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जोर दिया कि नवाचार प्रगति और विकास के लिए अहम है और उन्होंने कहा कि नवाचार को वास्तविकता में बदलने में मदद के लिए विशेष कोष की स्थापना की जाएगी।

मुखर्जी ने कहा कि भारत समावेशी नवाचार कोष के 500 करोड़ रुपए की शुरूआती रकम के साथ प्रारंभ करने का प्रस्ताव है। उन्होंने दूसरी ‘रिपोर्ट टू द पीपुल ऑफ द नेशनल इनोवेशन कौंसिल` रिपोर्ट प्राप्त की।

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार पहले ही 100 करोड़ रुपए को प्रारम्भिक राशि के तौर पर आवंटित करने का प्रावधान बना चुकी है।’ राष्ट्रीय नवाचार परिषद के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इसमें देश के नावाचार पारिस्थितिकी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए परिषद द्वारा की गई गतिविधियों और पहल को रेखांकित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 21:49

comments powered by Disqus