Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 18:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: ज़ी न्यूज चैनल के कैमरामैन से बदसलूकी मामले पर जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा है कि इस मसले पर कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल को सफाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदल को मीडिया से लड़ने का हक नहीं है।
शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि इस मसले पर कांग्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया अपना काम करता है और उससे लड़ने का हक उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी साख बचानी चाहिए।
कोल ब्लॉक आवंटन के मसले पर कल जब ज़ी न्यूज के पत्रकार ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल से सवाल पूछा था तो वह बौखला गए थे। उन्होंने ज़ी न्यूज के पत्रकार को धक्का दे दिया था। जिदल ग्रुप को कोल आवंटन पर ज़ी न्यूज ने खबर दिखाई थी उसी बारे में ज़ी न्यूज के पत्रकार ने सवाल पूछा तो वह बौखला गए और पत्रकार को कैमरा सहित धक्का दे दिया। मीडिया ने उनसे कोल ब्लॉक आवंटन पर सफाई मांगी थी लेकिन जवाब देने की बजाय उन्होंने ज़ी न्यूज के पत्रकार पत्रकार से बदसलूकी की।
इस घटना की कई नेताओं ने भी आलोचना की थी।
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:18