Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 22:02
नई दिल्ली : नशीद मुद्दे पर चिंतित भारत ने आज कहा कि वह मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने बाद उत्पन्न स्थिति के समाधान के लिए वहां के अधिकारियों के सम्पर्क में है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति माले में भारतीय मिशन में शरण लिये हुए हैं।
नशीद के सिंतबर में मालदीव में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होने की बात को रेखांकित करते हुए भारत ने कहा कि यह जरूरी है कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों को बिना किसी बाधा के स्वतंत्रतापूर्वक चुनाव लड़ने दिया जाए।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ‘हलहुमाले मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से नशीद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद वह (नशीद, सितंबर 2013 के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार) वहां भारतीय उच्चायोग में हैं और उन्होंने भारत से मदद मांगी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति को सुलझाने के लिए मालदीव के अधिकारियों के सम्पर्क में है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 22:02