Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 00:14
.jpg)
नई दिल्ली : देश में नशे की बुराई और मदिरापान पर रोक लगाने के लिए बड़े प्रयास की जरूरत है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह बात बुधवार को कहीं। शराबखोरी एवं नशाखोरी की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजने के बाद राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी युवा आबादी वाले भारत जैसे देश के लिए मदपान और नशाखोरी एक गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या के रूप के लिहाज से भारत जैसे देश के लिए शराब और नशाखोरी एक गंभीर चिंता का विषय है। इस बुराई को रोकने और खत्म करने के ठोस उपाय लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि शराब और नशे से दूर रखने का सामाजिक दबाव अब खत्म होता जा रहा है। इस मौके पर पांच संगठनों और दो व्यक्तियों को सम्मान दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 00:14