Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 17:53
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव सैयद नसीम अहमद जैदी को नर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने सैयद नसीम अहमद जैदी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
जैदी 1976 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के अधिकारी हैं। वह नागरिक उड्डयन सचिव के पद से 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। वह 2017 तक देश के निर्वाचन आयुक्त रहेंगे। वह इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में भारत के प्रतिनिधि रहे हैं। वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद भी संभाल चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी के 10 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में एक पद रिक्त हो गया था। कुरैशी का स्थान वी.एस. संपत ने लिया है। एचएस ब्रह्मा दूसरे निर्वाचन आयुक्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:53