नहीं चेते तो इतिहास बन जाएगा ताजमहल - Zee News हिंदी

नहीं चेते तो इतिहास बन जाएगा ताजमहल

लंदन: अगर यह खबर सच है कि आने वाले पांच वर्षों में 358 साल पुराना ताजमहल गिर जाएगा तो यह पूरी दुनिया के लिए बुरी खबर है. जानकारों का कहना है कि अगर ताजमहल की सड़ती बुनियाद को दुरुस्त नहीं किया गया तो दुनिया भर से लाखों सैलानियों को अपनी तरफ खींचने वाली यह इमारत जल्द ही इतिहास का हिस्सा बन जाएगी.

दुनिया भर से हर साल करीब 40 लाख लोग दुनिया के सात आश्चर्यों में शामिल इस इमारत को देखने आते हैं, लेकिन इस इमारत के ठीक पीछे बहने वाली यमुना में लगातार बढ़ता प्रदूषण, उद्योग और जंगलों के कटने से ताजमहल के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है. पिछले साल ताजमहल की चार मीनारों और गुंबद में दरारें देखी गई हैं. इसके साथ ही इसकी बुनियाद भी कमजोर हो रही है.

आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया के हवाले से ब्रिटिश अख़बार 'डेली मेल' ने एक खबर प्रकाशित की है कि यदि ताजमहल पर ध्यान नहीं दिया गया तो दो से पांच साल के भीतर ताजमहल भरभराकर गिर जाएगा. कठेरिया के मुताबिक, ताजमहल की मीनारों के गिरने का खतरा लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि इसकी बुनियाद लकड़ी की बनी हुई है और यह पानी की कमी के चलते सड़ रही है.

ताजमहल पर शोध कर चुके इतिहासकार राम नाथ का भी कहना है कि ताजमहल की जड़ों में पानी सूख चुका है. इस बात का अनुमान शायद इसके निर्माताओं ने कभी नहीं किया होगा. (एएनआई)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 19:19

comments powered by Disqus