Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 09:49
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली/जयपुर : जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान विवादित बयान देने वाले समाजशास्त्री आशीष नंदी का कहना है कि उन्हें राजस्थान पुलिस की ओर से कोई समन नहीं मिला है। नंदी ने कहा कि वह अपने बयान के लिए जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 75 साल की उम्र में अगर मैं एससी, एसटी एक्ट के तहत दोषी पाया जाता हूं तो मैं जेल जाऊंगा। मैं नहीं लड़ूंगा क्योंकि मैंने 45 साल तक दलितों और आदिवासियों के लिए काम किया है। मैं इसे अपमान के रूप में नहीं लूंगा। मैं जेल जाने को तैयार हूं।
मालूम हो कि राजस्थान पुलिस ने आशीष नंदी को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें जल्द से जल्द जयपुर आने के लिए कहा गया है। पुलिस ने नंदी को नोटिस भी भेजा है। गौरतलब है कि नंदी साहित्य महोत्सव को बीच में छोड़कर ही दिल्ली चले आए थे। जयपुर पुलिस महोत्सव के आयोजक संजय रॉय से भी पूछताछ कर सकती है। सोमवार को आयोजकों ने एक अंडरटेकिंग दी थी, जिसमें कहा गया था कि वे तब तक जयपुर नहीं छोड़ेंगे जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। रॉय ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को नंदी के बयान वाली सीडी और ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध करवाई है।
मालूम हो कि आशीष नंदी ने महोत्सव के दौरान एक सत्र में कहा था कि ज्यादातर भ्रष्ट एससी, एसटी और ओबीसी से आते हैं। उनके इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया था। एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों ने नंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 09:49