Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 15:21

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आरुषि हत्याकांड में नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने भेजी गई। सीबीआई की टीम बुधवार को दोपहर बाद नूपुर को गिरफ्तार करने हौज खास स्थित तलवार दंपति के घर पहुंची। सीबीआई की टीम करीब 50 मिनट तक तलवार दंपति के घर पर रही और नूपुर के बारे में छानबीन की, लेकिन नूपुर तलवार घर पर नहीं मिली। जिसके बाद सीबीआई टीम वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि नूपुर तलवार घर पर मौजूद नहीं थी और वह कहीं अन्यत्र चली गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम नूपुर की गिरफ्तारी के लिए तलाशी कर रही है।
इससे पहले, आरुषि तलवार-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद की एक अदालत ने बुधवार को नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने भेजी गई। ब्यूरो की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने कहा कि एक टीम उन्हें (नूपुर को) गिरफ्तार करने भेजी गई है। इससे पहले गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने इस दोहरे हत्याकांड में आरुषि की मां नूपुर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। ऐसा निर्देश के बावजूद नूपुर के अदालत में पेश नहीं होने के कारण किया गया। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।
सीबीआई की विशेष अदालत ने नूपुर को 14 मार्च को 30 दिन के भीतर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। लेकिन बुधवार की सुनवाई में नूपुर अदालत में पेश नहीं हुईं। इसके बाद सीबीआई ने अदालत से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया। तलवार दम्पत्ति के वकील ने हालांकि इस आधार पर नूपुर को पेशी से छूट देने का अनुरोध किया कि इससे सम्बंधित एक मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, जिस पर सुनवाई 27 अप्रैल को होनी है। लेकिन अदालत ने उनकी दलील खारिज करते हुए नूपुर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 10:57