नागपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई: कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण 114 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को एहतियातन आज नागपुर में उतारा गया।

इंडिगो ने एक बयान में बताया गया कि इंजन के कॉकपिट में कंपन की चेतावनी मिलने के बाद पायलट ने 6-ई308 हैदराबाद से दिल्ली जा रहे विमान को आज सुबह नागपुर की ओर मोड़ दिया।

इस तरह का संकेत मिलने के बाद पायलट ने तत्काल विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर उतारने का निर्णय लिया ताकि उसकी जांच कराई जा सके । बयान में बताया गया है कि विमान को एहतियातन उतारा गया।

सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। एयरलाइन ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाया कि इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं थी। एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की आवश्यक व्यवस्था की । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 15:18

comments powered by Disqus