Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 15:40
नई दिल्ली : मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति ने एयर इंडिया में बढ़ते घाटे, विलय एवं अधिग्रहण से उपजने वाले मामलों जैसे मुद्दों पर नागर विमानन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से आज पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन सचिव नसीम जैदी की अगुवाई में मंत्रालय की टीम को चर्चा के दौरान कठिन सवालों का सामना करना पड़ा। बैठक एयर इंडिया की स्थिति की समीक्षा के साथ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद नागर विमानन पर कैग की रिपोर्ट से पैदा हुए सवालों का सामना टीम के सदस्यों को करना पड़ा।
कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2011 तक एयर इंडिया पर 38,423 करोड़ रुपये की जबरदस्त ऋण देनदारी थी। समिति के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि यह घाटा चालू वित्त वर्ष के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। बैठक में एयर इंडिया के रूटों से संबंधित सवाल भी पूछे गए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 21:10