Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 16:09
नई दिल्ली: राजीव गांधी भवन के पहले तल पर आज आग लग गई लेकिन किसी के घायल होने और फाइलों या रिकार्ड को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है । इस इमारत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यालय है ।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह पांच बजे बी खंड के खाली कमरों में लगी । उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण संभवत: शार्ट सर्किट है । आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई जिन्हें घटना स्थल पर भेजा गया और आग को बुझा दिया गया ।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी फाइलें और रिकार्ड सुरक्षित हैं ।’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 16:09