Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 12:50
कोच्चि : सरकार ने इसरो के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर की कैट में दाखिल की गई याचिका पर निर्देश और जवाब देने के लिये मंगलवार को तीन सप्ताह का समय मांगा।
सरकार ने एंट्रिक्स-देवास समझौते में उनकी भूमिका को देखते हुए उनके किसी भी सरकारी पद को संभालने पर रोक लगा दी थी। इसी आदेश को रद्द करने का नायर ने कैट से आग्रह करते हुए याचिका दायर की थी।
केंद्र सरकार के वकील टी पी इब्राहिम खान ने सोमवार को नायर द्वारा केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) में दाखिल की गई याचिका के जवाब में यह अनुरोध किया। नायर ने अपनी याचिका में सरकार के फैसले के अलावा उसके दो आदेशों को चुनौती दी थी। नायर ने कहा कि इस आदेश ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
नायर ने सोमवार को सूचना के अधिकार के तहत भी केंद्रीय सूचना आयोग में एक अपील दाखिल की और खुद को सरकारी नौकरी से प्रतिबंधित किये जाने के कारणों की जानकारी मांगी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:20