Last Updated: Monday, December 3, 2012, 18:16

नई दिल्ली : प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने आज कहा कि नार्वे में भारतीय दंपति द्वारा बच्चे से कथित दुर्व्यवहार के मामले में भारत राजनयिक स्तर पर कुछ कर सकता है।
रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा, सरकार राजनयिक स्तर पर कुछ कर सकती है। आंध्र प्रदेश के सॉफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर वल्लभानेणि और उनकी पत्नी अनुपमा पर अपने बच्चे के साथ बार बार दुर्व्यवहार करने का अरोप है और उन्हें हिरासत में भेजा गया है।
जब रवि से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इस बयान के बारे में पूछा गया कि मामला सरकार से संबंधित नहीं है बल्कि निजी नागरिक और उस देश के स्थानीय कानून से जुड़ा है। इस पर रवि ने कहा, यह कानूनी स्थिति है लेकिन हम राजनयिक स्तर पर सरकार को मनाने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हम उन्हें (राजदूत को) परिवार की मदद करने का प्रयास करने के लिए कह सकते हैं। रवि के अनुसार उन्होंने नार्वे में भारतीय राजदूत से संपर्क करने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली।
ओस्लो जिला अदालत द्वारा मामले में फैसले की घोषणा से पहले उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि राजदूत कुछ करेंगे। क्या सरकार दंपति को वाणिज्य दूतावास के जरिये मदद प्रदान करेगी, इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘यह मेरे नियंत्रण में नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के नाते खुर्शीद ही ऐसे मामलों से निपट सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 18:16