नार्वे बाल शोषण विवाद:उच्च अदालत में जाएगा परिवार

नार्वे बाल शोषण विवाद:उच्च अदालत में जाएगा परिवार

हैदराबाद: ओस्लो की अदालत द्वारा बाल दुर्व्यवहार के दोषी करार दिये गये भारतीय दंपति के परिवार वालों ने इस फैसले पर निराशा जताई है । उसने कहा कि यह बाल अधिकारों का उल्लंघन है तथा सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

आंध्र प्रदेश के साफ्टवेयर इंजीनियर चंद्रशेखर वल्लभनेनी के परिवार वालों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेंगे । वल्लभनेनी और उनकी पत्नी अनुपमा को जेल की सजा दी गई है ।

वल्लभनेनी के भतीजे शैलेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अदालत के फैसले से पूरी तरह निराश हैं । भारत सरकार ने समय पर प्रतिक्रिया नहीं जताई । यह फैसला स्वयं में बाल अधिकारों का उल्लंघन है क्योंकि मेरे चाचा के दो बच्चों को अभिभावकों का मार्ग दर्शन तब तक नहीं मिल पायेगा जब तक वे जेल में रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि अब हम उच्च अदालत में अपील करेंगे । हम भारत सरकार से अपील करेंगे कि वह हस्तक्षेप करे । इस दंपति को नार्वे की पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत ने धमकी देकर, हिंसा का सहारा लेकर और अन्य तरीकों से बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया है ।

अभियोजन पक्ष ने पिता के लिये 18 महीने और माता के लिये 15 महीने जेल की सजा दिये जाने का प्रस्ताव दिया जिसे अदालत ने बरकरार रखा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 19:10

comments powered by Disqus