नि:शुल्क हुआ अन्ना का इलाज - Zee News हिंदी

नि:शुल्क हुआ अन्ना का इलाज



गुड़गांव के एक अस्पताल में चार दिनों तक इलाज कराने वाले गांधीवादी अन्ना हजारे से अस्पताल प्रशासन ने भुगतान की मांग नहीं की. गांधीवादी अन्ना हजारे के एक सहयोगी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

प्रभावी लोकपाल के लिए अपनी तीन प्रमुख मांगों को संसद द्वारा सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिए जाने के बाद उन्होंने अपना 288 घंटे का अनशन रविवार सुबह समाप्त किया. इसके कुछ देर बाद उन्हें मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खबरों के मुताबिक मेदांता मेडिसिटी में इलाज के लिए अन्ना हजारे से भुगतान की मांग नहीं की गई. वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

वरिष्ठ गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार को अस्पताल के खर्चे का भुगतान करने की इच्छा जताई थी. अन्ना हजारे अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन की निगरानी में थे. उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और गुरुवार तड़के वह महाराष्ट्र स्थित अपने गांव रालेगांव सिद्धि पहुंचे.

 

First Published: Thursday, September 1, 2011, 17:54

comments powered by Disqus