Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 21:05
गाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित स्थानीय अदालत ने शनिवार को निठारी कांड में घरेलू नौकर सुरेंद्र कोली को पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने एवं हत्या का दोषी ठहराया है। नोएडा के निठारी गांव में 19 महिलाओं एवं बच्चों की हत्या हो गई थी जिनके शरीर के अंग नजदीक के नाले में पड़े मिले थे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिवक्ता जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि विशेष न्यायाधीश एस. लाल सजा की घोषणा सोमवार को करेंगे। (एजेंसी)
न्यायाधीश ने अपने 73 पृष्ठों के निर्णय में कोली को हत्या, बलात्कार, अपहरण और साक्ष्य मिटाने का दोषी पाया।
अदालत ने पाया कि पीड़ित की पहचान छिपाने के लिए उसका नाम दस्तावेजों में बदलकर कविता कर दिया गया था।
सीबीआई निठारी में अपहरण, बलात्कार एवं हत्या के 19 में से 16 मामलों में आरोप पत्र पेश कर चुकी है।
शर्मा ने बताया कि कविता का मामला 16 में से पांचवां था। चार अन्य मामलों में कोली को मौत की सजा सुनाई गई है।
कोली का नियोक्ता मनिंदर सिह पंढेर छह मामलों में सह आरोपी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 21:05