नित्यानंद बेल मिलने के बाद फिर से गिरफ्तार

नित्यानंद बेल मिलने के बाद फिर से गिरफ्तार

नित्यानंद बेल मिलने के बाद फिर से गिरफ्तार
बेंगलूरु : पत्रकार पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद को गुरुवार को यहां की एक अदालत से जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और शांति भंग करने के आरोप में एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नित्यानंद हमले के मामले में आत्मसमर्पण करने के लिए कल अदालत में पेश हुआ था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोमल ने नित्यानंद को जमानत दी थी।

रामनगर के पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि उसे लोक शांति व्यवस्था भंग करने (धारा 151) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

नित्यानंद पर पहले ही बलात्कार समेत अन्य आपराधिक मामलों के आरोप हैं और 2010 में उसे गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत दे दी गई। पुलिस ने आठ जून को नित्यानंद और उनके समर्थकों पर यहां पास के बिदादी में अपने आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक मीडियाकर्मी पर हमले का मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 23:15

comments powered by Disqus