Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 11:39
जम्मू : भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर से सटे नियंत्रण रेखा (एलओसी) से होने वाले व्यापार और आवाजाही सोमवार को दोबारा शुरू होने की सम्भावना है। यह जानकारी एक अधिकारिक सूत्र ने रविवार को दी। एक नागरिक प्रशासन अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच तनाव कम हो गया है और नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच व्यापार और आवाजाही सोमवार से दोबारा शुरू होने की सम्भावना है।
यह आकस्मिक मोड़ उस वक्त सामने आया जब शनिवार को भारत के 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने सद्भावना जाहिर करते हुए नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाईयों का आदान-प्रदान किया।
आठ जनवरी को दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्मम हत्या किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार और आवाजाही को बंद कर दिया गया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में स्थित चक्कां-दा-बाग नियंत्रण रेखा पर लगे दरवाजे को खोलने से इनकार कर दिया था। जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ पहले की तरह किसी भी तरह के व्यापारिक रिश्ते बरकरार न रखने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 11:39