Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 04:18
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: ताबड़तोड़ हो रहे एक के बाद एक खुलासे से निर्मल बाबा के कृपा के कारोबार में तेजी से गिरावट हो रही है। इस बीच एक न्यूज चैनल ने उनके होटल होने का दावा किया है जो भक्तों के पैसे से खरीदा गया है। न्यूज चैनल के दावे के मुताबिक निर्मल जीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा ने भक्तों के पैसे से नयी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 30 करोड़ का होटल खरीदा है। भक्तों से समागम और दशवंद के नाम पर लिये गये पैसे से इसकी डील की है। एक न्यूज चैनल के खुलासे के मुताबिक इस होटल का नाम है निर्मल बुटिक और होटल।
शुक्रवार को एक न्यूज चैनल पर साक्षात्कार देने के बाद निर्मल बाबा शनिवार को एक बार फिर सामने आये। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग हमारी छवि बिगाड़ रहे हैं। स्वार्थी तत्व मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने अपने भक्तों से कहा है कि आपलोग शांति बनाये रखें। अधिक से अधिक संख्या में टीवी चैनलों को फोन कर अपने अनुभवों के बारे में बतायें।
निर्मल बाबा के खिलाफ गुस्सा अब सड़कों पर भी दिखने लगा है। उनके खिलाफ अब रायपुर और भोपाल के थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
बाबा ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका सालाना टर्न ओवर 238 करोड़ रुपए है। निर्मल बाबा दो तरह के खातों का संचालन करते हैं। एक खुद के नाम और दूसरा निर्मल दरबार के नाम से। निर्मल दरबार के खातों में भक्तों द्वारा रुपया जमा कराए जाने के बाद बाबा उसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं।
हिंदी अखबार प्रभात खबर के मुताबिक निर्मल बाबा पर लग रहे आरोपों की वजह से उनके खातों में भक्तों की तरफ से जमा होने वाली रकम में भारी गिरावट आ रही है। अखबार के मुताबिक पहले बाबा के जिस खाते में हर दिन औसतन एक करोड़ रुपये जमा होते थे, उसमें शुक्रवार को सिर्फ 34 लाख रुपये ही जमा हुए।
First Published: Monday, April 16, 2012, 10:40