Last Updated: Friday, July 5, 2013, 22:49
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष के उत्तरार्ध में विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे पांच राज्यों में चुनावी तैयारियों की आज समीक्षा की और संबंधित राज्यों से चुनाव कराने के लिए विशेष तारीखों तथा कार्य योजना बनाने को कहा।
दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्ति की ओर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में दोनों निर्वाचन आयुक्तों एचएस ब्रह्मा और एसएनए जैदी ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में मतदाता सूचियों में संशोधन, ईवीएम तथा अन्य चुनावी सामग्री की जरूरत, मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी तथा सुरक्षा प्रबंधों जैसे विषयों पर चर्चा की गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 22:49