निशाना बनाते हुए कोई पोस्टर न लगाएं : संजय जोशी

निशाना बनाते हुए कोई पोस्टर न लगाएं : जोशी

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबल विरोधी संजय जोशी ने रविवार को अपील जारी की कि भाजपा के किसी नेता को निशाना बनाते हुए और उनकी तस्वीर वाला कोई भी पोस्टर नहीं लगाया जाए क्योंकि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है।

यह अपील भाजपा के लेटरहेड पर जारी की गई है जबकि पार्टी का कहना है कि जोशी को पार्टी से ‘मुक्त’ कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा पोस्टर पार्टी के शुभचिंतकों द्वारा नहीं लगाया जा सकता जिसमें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और एक नेता पर हमला किया जाता है।

जोशी ने कहा, यह साजिशकर्ताओं का काम लगता है फिर भी मैं अपने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और मुझसे सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मेरे लिए ना तो कोई पोस्टर लगाएं ना ही पर्चे बांटे या कोई भी प्रदर्शन ही करें।
हाल में कुछ पोस्टर भाजपा मुख्यालय के साथ ही अहमदाबाद में लगाये गए जिसमें जोशी की तस्वीर लगी है और उसमें मोदी का नाम लिए बिना उन्हें निशाना बनाया गया। ऐसे ही पोस्टर और पर्चे गुजरात भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी लगाए गए थे।
मोदी ने तब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव डालकर जोशी को पार्टी से निकालवाने की अपनी बात मनवायी थी। भाजपा ने जहां कहा कि उन्हें पार्टी से मुक्त कर दिया गया है, वहीं जोशी ने कहा कि उनसे केवल कहा गया है कि वह पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं लें। दिलचस्प बात है कि ऐसा प्रतीत होता है कि जोशी ने आज जारी अपनी अपील में मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि पार्टी का महत्व एक नेता से कहीं अधिक है।

जोशी ने कहा, ऐसी गतिविधियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। मैंने हमेशा ही पार्टी की जिम्मेदारी को अपने से ऊपर माना है। एक व्यक्ति का महत्व संगठन की वजह से होता है। मेरे लिए पार्टी और उसकी विचारधारा सर्वोपरि है।
ऐसा लगता है कि यह सब मोदी को निशाना बनाते हुए कहा गया है जिन पर पार्टी का एक वर्ग स्वयं को भाजपा से उपर रखने का आरोप लगाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 19:19

comments powered by Disqus