Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 20:42

पटना : भाकपा के वरिष्ठ नेता ए.बी. वर्धन ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की चुनाव पूर्व घोषणा को भारतीय राजनीति में आए दुष्प्रभाव का नतीजा बताते हुए आज कहा कि ऐसा किया जाना किसी दल या गठबंधन के लिए जरूरी नहीं, किसी दल या गठबंधन को अपनी नीति के आधार पर वोट मांगना चाहिए।
पटना में आज पत्रकारों से बात करते हुए वर्धन ने किसी दल या गठबंधन द्वारा चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने को जरूरी नहीं बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेंगे उनकी सूरत को देखकर मतदाता वोट नहीं देते बल्कि दल या गठबंधन को अपनी नीति के आधार पर वोट मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतियों के आधार पर चुनाव लडने के बाद सरकार बनाने की स्थिति में पहुंचने वाला दल या गठबंधन प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करेगा।
भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा और इसको लेकर राजग के घटक दल भाजपा और जदयू के बीच जारी तकरार के बारे में पूछे जाने पर वर्धन ने मोदी को घुटा हुआ सांप्रदायिक व्यक्ति और 2002 के गुजरात दंगे का जिम्मेवार बताया और कहा कि उनकी इस खींचतान से भाकपा को कोई मतलब नहीं। सप्रंग और राजग को छोड़कर देश में तीसरा मोर्चा बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वर्धन ने चुनाव के समय पर होने और कांग्रेस नीत सप्रंग और भाजपा नीत राजग के सत्ता में आने की संभावना नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल तथा भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को छोडकर अगर कोई लोकतांत्रिक मोर्चा वैकल्पिक आर्थिक विकास कार्यक्रम के आधार पर बनता है तो वे उसका स्वागत करेंगे।
भाजपा द्वारा कोयला ब्लाक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग किए जाने और सीबीआई की स्वायतता के बारे में पूछे जाने पर वर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा मुद्दा नहीं है, सीबीआई को स्वतंत्र और स्वायत एजेंसी बनाया जाना चाहिए। चीन द्वारा भारतीय भूभाग पर कब्जा जमा लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर वर्धन ने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में चीन की सरकार से बात करनी चाहिए।
बिहार प्रदेश भाकपा सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार के 12-13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का भाकपा ने मन बनाया है पर किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस बारे में निर्णय माकपा और भाकपा माले के साथ विचार-विमर्श कर करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध भाकपा आगामी 25 अक्तूबर को पटना में जन मार्च का आयोजन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:42