नीतीश का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है: भाजपा

नीतीश का मोदी पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपा

नीतीश का मोदी पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपानई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आपत्तियों को दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रसांगिक बताते हुए भाजपा ने आज खारिज कर दिया।

मोदी के बारे में नीतीश की टिप्पणियों के संदर्भ में पूछे गए सवालों के जवाब में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज यहां कहा, ‘यह अप्रसांगिक और दुर्भाग्यपूर्ण है।’


उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुद्दा राष्ट्रपति चुनाव का है और ऐसे में यह बात करना कि प्रधनमंत्री पद का उम्मीदवार कैसा हो, यह प्रसांगिक नहीं है।


उल्लेखनीय है कि नीतीश ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। इस बयान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध टिप्पणी मानी जा रही है।


विपक्ष की नेता ने नीतीश की टिप्पणी से असहमति जताने के साथ ही कहा, ‘राजग एक परिपक्व गठबंधन है। राजग के टूटने का सवाल ही नहीं उठता।’ सुषमा ने हालांकि दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग में आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद ‘विपक्षी गठबंधन इतना परिपक्व है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में पी ए संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने के बावजूद भाजपा के इस फैसले से शिव सेना या जदयू के साथ संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’ विपक्ष की नेता ने स्वीकार किया कि संगमा को समर्थन देने के संबंध में राजग विभाजित है। बहरहाल उन्होंने शिव सेना और जदयू से अपील की कि वे अपने रूख पर पुनर्विचार करें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:47

comments powered by Disqus